उन्होंने कहा कि 2007 से वे समाजसेवा के जरिए जनता के सीधे संपर्क में हैं। भाजपा की सरकार बनने पर राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मेरा जनता से वादा है कि मैं न तो गलत करूंगी और न ही गलत होने दूंगी। किसान और गरीबों की समस्याओं को सुलझाने पर विशेष ध्यान दूंगी। अनिता ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही राज्य में गुंडई शुरू हो जाती है और लूटपाट, गुंडागर्दी, चोरी आदि वारदातें बढ़ जाती हैं।