कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में कानपुर पहुंची मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। डिंपल ने कहा कि हम रेडियो से मन की बात कर जनता को नहीं बहलाते, जनता के विकास के लिए काम करते हैं। ऐसे में इस झूठी सरकार से सावधान रहना और भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत दिलाना।
केन्द्र सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है और लच्छेदारों बातों के जरिए पुराने वादों का ध्यान भटकाने का काम करती है। जब ढाई साल से अधिक समय होने के बाद जनता सवाल करने लगी तो कालाधन बाहर का ढिंढोरा पीट देशवासियों को लाइन में लगा दिया, तो वहीं बसपा सप्रीमो मायावती को बुआजी कहते हुए कहा कि उनकी सरकार ने ऐसा काम किया है कि प्रदेशवासी उन्हें पत्थरों वाली सरकार कहने लगे हैं। ऐसे में सावधान रहें और अपने भइया के लिए गठबंधन के प्रत्याशियों की अपने वोट के माध्यम से मदद जरूर करें। डिंपल यादव घंटाघर चौराहे पर गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आई थीं।
डिंपल यादव ने महिलाओं को भी अपने पाले में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने 1090 योजना चलाई है। इसके साथ ही सभी थानों सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बार दोबारा सपा सरकार बनने पर महिलाओं के हितों को देखते हुए सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।