सियासी फतवे जारी नहीं करें बुखारी : हाजी महबूब

अयोध्या। विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाताओं को बसपा को वोट देने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अहमद बुखारी फतवे के बाद अयोध्या बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार हाजी महबूब ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 
अपने आवास पर बात करते हुए हाजी महबूब ने कहा कि किसी भी धर्मगुरु को राजनीति में दखल नहीं देना चहिए, उनका काम है सिर्फ मजहब के लोगों को दिशा दिखाना, लेकिन राजनीति में दखलंदाजी कर नेताओं के हाथ बिकने वाला काम किया है, जो कहीं से जायज नहीं है।
 
हाजी महबूब ने कहा कि मुस्लिम मतदाता खुद तय करेगा कि भाजपा को हारने के लिए किसे वोट करना है। हाजी महबूब ने कहा कि किसी भी धर्मगुरु को चाहे वो कल्बे जव्वाद हों या बुखारी साहब किसी को भी सियासी मसलों पर इस तरह के फतवे जारी नहीं करने चाहिए। 
 
धर्मगुरु बिक गए लेकिन मुस्लिम मतदाता नहीं बिकेगा। हाजी महबूब ने कहा कि कौम के लोग बेवकूफ नहीं है वे किसी के फतवे पर वोट नहीं करेंगे। मुस्लिम मतदाता भाजपा को हराने के लिए खुद तय करे कि उसे वोट कहां करना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें