मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, कार पर चलीं 3-4 राउंड गोलियां

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (19:50 IST)
नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को दावा किया कि गाजियाबाद के डासना में उनके काफिले पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई।

ओवैसी ने कहा कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले की जांच करवाए। ओवैसी ने कहा कि इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष से बात करूंगा। खबरों के मुताबिक दो हमलावर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।
 
हालांकि फायरिंग के वक्त ओवैसी गाड़ी में सवार नहीं थे। उन्होंने कहा कि हम सब सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि ओवैसी के काफिले पर मेरठ से दिल्ली लौटते समय फायरिंग हुई। ओवैसी के मुताबिक फायरिंग करने वाले 3-4 लोग थे, जो बाद में भाग गए। 
एसपी हापुड़ दीपक भुकर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी