साइकल यात्रा से पहले अखिलेश का दावा, BJP से जनता नाराज, सपा जीतेगी 400 सीटें

गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (12:30 IST)
प्रमुख बिंदु
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को दावा किया कि उत्तरप्रदेश की जनता की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाराजगी को देखकर लगता है कि सपा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीत लेगी।

ALSO READ: अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या बदला? जानिए क्या कहते हैं लोग...
 
सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी साइकल यात्रा शुरू करने से पहले संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि सरकार हर मुद्दे पर नाकाम है। अभी तक तो हम 350 बोलते थे लेकिन जिस तरह की नाराजगी जनता के बीच में है, हो सकता है हम 400 सीटें जीत जाएं। आज तो स्थिति ऐसी है कि भाजपा के पास प्रत्याशी कम पड़ जाएंगे। प्रत्याशी टिकट ही नहीं मांगेंगे। अखिलेश ने कहा कि पिछले रविवार को मिर्जापुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली में कहा था कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में जारी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का हर वादा पूरा कर दिया है। मगर सच्चाई यह है कि भाजपा ने अभी तक अपना घोषणापत्र खोलकर देखा भी नहीं है।

ALSO READ: UP चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज, मुलायम से मिले लालू
 
उन्होंने भाजपा पर राजनीति को जनसेवा नहीं बल्कि कारोबार का जरिया बनाने का आरोप लगाते हुए कहा भाजपा के लोग 'मेनिफेस्टो' नहीं बल्कि 'मनीफेस्टो' बनाते हैं। इनके लिए राजनीति एक बिजनेस है। भाजपा का धोखा जनता ने देख लिया है। भाजपा की कोई काम करने की संस्कृति नहीं है, अगर रही होती तो शायद कुछ काम भी किए होते। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने में पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी सरकार और प्रशासन ने जनता को धोखा दिया और बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।

ALSO READ: अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या बदला? जानिए क्या कहते हैं लोग...
 
अखिलेश ने उत्तरप्रदेश को कुपोषण के मामले में, गंगा में शव बहाने, लाशों पर से कफन उतारने, कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं की कालाबाजारी करने, पंचायत चुनाव में ड्यूटी कराकर शिक्षकों की बलि देने, बेगुनाह लोगों को जेल में डालने, विशेष धर्म और जाति के लोगों पर अत्याचार करने, बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाकर अपनी नाकामी छिपाने और हिरासत में मौत के मामले में नंबर 1 राज्य करार देते हुए इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी