लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा अखिलेश ने रालोद (RLD) के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है।
अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श किया जाना है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
क्या हो सकता है कारण : राजनीतिक गलियरों में माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपना पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं। इसलिए अखिलेश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
जिन्ना वाले बयान पर मचा बवाल : अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर विवाद बढ़ गया था। अखिलेश ने रविवार को एक जनसभा में जिन्ना को सरदार पटेल और महात्मा गांधी की तरह ही आजादी का नायक बताया था। इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'शर्मनाक' और 'तालिबानी मानसिकता' वाला बताया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश से माफी मांगने की बात भी कही।