UP में Corona के कारण AAP की चुनावी रैलियां रद्द, वर्चुअल माध्यम से होगा आयोजन

गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (19:38 IST)
लखनऊ। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। अब इनका आयोजन वर्चुअल माध्यम से होगा।

'आप' के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सभी रैलियां रद्द। आठ जनवरी को वाराणसी में होने वाली रैली में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-टयूब के माध्यम से 'आप' से संवाद करूंगा।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी एक बार फिर विकराल संकट और चुनौती के रूप में हमारे सामने है। एक दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 4 जनवरी को 534 से ज्यादा लोगों की मृत्यु कोविड के कारण हुई है और इसी की वजह से उत्तर प्रदेश में 'आप' की सभी चुनावी रैलियों और सभाओं को रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, आठ जनवरी को वाराणसी, नौ जनवरी को साहिबाबाद और दस जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली यात्राएं रद्द कर दी गई हैं। अब मैं आप लोगों से वर्चुअल माध्यम से जुडुंगा यानी आप लोगों को किसी स्थान पर इकट्ठा होने की जरूरत नहीं हैं।

कही भीड़ करने की आवश्यकता नहीं है, अपने-अपने घरों पर बैठकर टिवटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, जूम, यू-टयूब इन तमाम माध्यमों से आप मेरे साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, आठ जनवरी की वाराणसी रैली में आप मेरे साथ वर्चुअल माध्यम से अपने-अपने घरों में बैठकर जुड़ें।

कोविड के बारे में भी बातचीत करेंगे और उत्तर प्रदेश के तमाम मुद्दों पर आपसे बातचीत करेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण उत्तर प्रदेश में अपनी मैराथन दौड़ स्थगित कर दी थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी