UP Election : कैराना में अमित शाह का डोर टू डोर कैंपेन, कहा- पलायन कराने वाले अब पलायन कर गए

हिमा अग्रवाल

शनिवार, 22 जनवरी 2022 (23:43 IST)
मेरठ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज से वेस्ट यूपी के लिए अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। शाह ने कैराना में पलायन करके घर वापस हुए परिवारों से मुलाकात की और उनके साथ चाय पी है। उन्होंने कहा कि अब कैराना में पलायन करने वाले खुद पलायन कर गए है।

कैराना में अपराध की दहशत नहीं विकास की खुशी है। मेरठ में प्रभावी मतदाता संवाद के दौरान उनके निशाने पर अखिलेश बाबू और किसान के मुद्दे रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि आप वोट देते समय कौन विधानसभा में खड़ा है, कौन मुख्यमंत्री है ये मत देखिए, बस भारत माता का चित्र और मोदी जी को देखिए, कमल पर ठप्पा लगा दें।

अमित शाह के पूरे भाषण में अखिलेश यादव और प्रदेश की पुरानी सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 20- 25 साल उत्तरप्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति हुई। यहां जो भी सरकारें आईं, उन्होंने एक जाति का भला किया है। एक सरकार ने एक बिरादरी का भला किया।

कांग्रेस सरकार में किसी का भी भला नहीं हुआ है। यूपी में योगी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात की है, पिछली सरकारों ने उत्तरप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यूपी में हवाई अड्डों, 5 एक्सप्रेस-वे दिए और प्रदेश को विकास पथ पर बढ़ाया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कुछ दिन पहले लोगों ने बीजेपी पर आरोप लगाए, लेकिन मैं अखिलेश और नेताजी से पूछता हूं कि किसने किसानों से न्यूतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदा और किसानों को उनका बकाया कितना भुगतान किया है। भाजपा की सरकार ने किसानों से फसल खरीदी और उसका भुगतान किया।

अमित शाह ने मेरठ के लोगों में जोश भरने के लिए कहा कि जब भी मैं मेरठ आता हूं ऊर्जा प्राप्त करता हूँ। मेरठ की भूमि महाभारत काल से संदेश देती आई है। यही से 1857 की क्रांति में रोटी और कमल की शुरुआत मेरठ से हुई। यह वह धरती है जिसने किसानों के मसीह चौधरी चरणसिंह को जन्म दिया, मैं चौधरी चरण सिंह जी को नमन करता हूं।

शाह बोले कि उत्तरप्रदेश का चुनाव सिर्फ सरकार चुनने का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव उत्तरप्रदेश का भाग्य तय करने का चुनाव है। इसलिए आप वोट MLA के लिए मत दीजिए UP के भविष्य के लिए दीजिए। चुनाव में आपके पास पार्टियां आएंगी और जाति की बात करेंगे। उनकी बात में फंसना नहीं है।

शाह ने कहा कहा कि वर्ष 2013, 2014 2017 में कैराना गया था तो वहां से पलायन हो रहा था। लेकिन 2017 के बाद पलायन करने वाले खुद पलायन कर गए। यह परिवर्तन बड़ा परिवर्तन है, पुलिस के आने से गुंडे पलायन कर गए। एक जमाने के यहां गुंडों का राज चलता था, आज पुलिस के आने से यूपी में गुंडे पलायन करते हैं। हम फिर से यूपी की जनता के पास हैं, उत्तर प्रदेश की जनता ने भोले शंकर की तरह हमे आशीर्वाद दिया है।

शाह ने कहा कि एक जमाने के यहां गुंडों का राज चलता था, आज पुलिस के आने से यूपी में गुंडे पलायन करते हैं। हम फिर से यूपी की जनता के पास हैं, यूपी की जनता ने भोलेशंकर की तरह हमे आशीर्वाद दिया है। जनता से बीजेपी की जीत का वादा लेते हुए शाह ने कहा कि आपके वोट पर हमारा हक है। हम रिजल्ट लेकर आए हैं। कौन नेता, कौन विधानसभा, कौन मुख्यमंत्री मत देखिए, मोदीजी का चेहरा देखिए और बीजेपी को वोट दीजिए।

शाह बोले कि बहन मायावती और भतीजे अखिलेश को चैलेंज है कि वे आंकड़े लेकर जनता के बीच जाएं। अखिलेश जवाब दें कि जब उनका शासन था तब यूपी में क्या हाल था। 1866 करोड़ की संपत्ति माफिया कब्जाए हुए थे। शाह ने कहा कि हम फिर से मेरठ की जनता से वो प्यार चाहते हैं, जो उन्होंने हमें 2017 और 2019 में दिया है।

कानून-व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए प्रदेश के लोगों को सुरक्षा दी है। भाजपा ने हर मां के घर में गैस सिलेंडर पंहुचाया है, उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मुहैया करवाते हुए धचंए से महिलाओं को बचाया है। हमने विकास की धारा बहायी है, इससे पहले जो सरकार आती थी उसकी जाति का विकास होता था।

शाह ने कहा कि सपा-बसपा शासन काल में ने 21 चीनी मिलें बंद की थीं। हमने बंद मिलों को चलाकर उनका विस्तारीकरण किया है। आज गन्ना, चीनी, चावल, हरी मटर में यूपी नंबर वन है। हम तो अपना रिकॉर्ड जनता के बीच में लेकर आए हैं। अखिलेश पश्चिम में आने से पहले जनता के बीच में हिसाब और आंकड़ों को लेकर आएं। हम उत्तर प्रदेश को भष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहते है।

2017 से पहले 7वें नंबर की अर्थव्यवस्था था यूपी अब दूसरे नंबर पर अर्थव्यवस्था आ गई है। प्रदेश में बेरोज़गारी की दर कम हुई है। जल्दी ही जेवर में एयरपोर्ट बनने वाला है जिससे मेरठ वालों की बम-बम हो जाएगी है। हम विन्रमता के साथ दो हाथ जोड़कर आपसे वोट मांगते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी