UP Election 2022: जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा...

Webdunia
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (18:15 IST)
लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शोले फिल्म के डायलॉग की तर्ज पर भ्रष्टाचारियों पर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा।
 
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। ... और केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले पिक्चर में डायलॉग है न...  जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा।
 
आप संयोजक ने कहा कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए, लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है।
 
उन्होंने रविवार को समाजवादी पार्टी को घेरने के लिए अहमदाबाद बम धमाकों समेत ऐसी विभिन्न घटनाओं में साइकिल का इस्तेमाल किए जाने संबंधी तंज को साइकिल चलाने वाले गरीबों पर चोट करार दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में किसी को भी बहुमत ना मिले और भाजपा को बाहर रखने के लिए अगर हमारी जरूरत पड़ी तथा अगर हम सरकार में शामिल हुए तो जिसकी भी सरकार होगी उससे मैं अपनी सारी गारंटी पूरी करा लूंगा। 
 
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर उन्हें आतंकवादी कहने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश पर 70 साल तक राज करने के बावजूद इन दोनों पार्टियों के पास गिनाने को एक भी काम नहीं है, इसीलिए वे केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख