मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6ठे चरण के चुनाव में जीत का जोरदार छक्का लगाकर हम 300 के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। 7वें चरण में 2017 की तुलना में उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। भाजपा मौजूदा चुनाव में 80 फीसदी सीटें जीतने में कामयाब होगी और शेष 20 प्रतिशत में विपक्षी दल सिमटकर रह जाएंगे।
उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि चुनाव, लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए इस महापर्व में सभी की सहभागिता प्रत्येक दशा में करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हर वोट देश और प्रदेश की सुरक्षा, समृद्धि तथा प्रगति के लिए बहुत आवश्यक है।
उन्होंने सरकार चुनने में जनता से सही निर्णय करने की अपील करते कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, गरीबों व समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य करने का प्रयास किया है। इसे देखा भी जा सकता है। आज निर्णय की घड़ी है कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। माफियाओं, दंगाइयों का साथ देने वाले लोगों की सरकार या फिर ऐसी सरकार जिसने सुरक्षा, विकास, रोजगार व सुशासन की गारंटी दी है। निर्णय की इस घड़ी में हम चूके तो 5 वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। भाजपा की सरकार ने दंगामुक्त, भयमुक्त वातावरण दिया है। दंगाइयों व पेशेवर माफियाओं के खिलाफ आप सबने बुलडोजर के बेहतर उपयोग को भी देखा है।
गोरखपुर जिले के 9 विधानसभा सीटों पर आज गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ तो उसके पहले लंबी कतारें लग गई थीं। शहरी क्षेत्रों के कुछ बूथों पर लोगों को पर्ची न मिलने से और वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायतें मिलीं, मगर स्थानीय तौर पर हल कर लिया गया।
गोरखपुर सदर विधानसभा सीट पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड रहे हैं, जहां उनके राजनीतिक कौशल और विभिन्न जातियों को साथ जोड़ने को कसौटी पर परखा जाएगा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जिले के 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और इस बार पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है।