वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी अजय राय को पुलिस ने घर में नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया है। पुलिस अधिकारी इसके पीछे सुरक्षा कारण बता रहे हैं, वहीं अजय राय का कहना है कि भाजपा सरकार अपनी हार से घबरा कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।