मायावती ने दलबदलू विधायकों को बरसाती मेंढक करार दिया, कहा- ये नुकसान ही करेंगे

Webdunia
रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (15:10 IST)
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बसपा छोड़कर सपा में गए विधायकों को बरसाती मेंढक करार दिया। उन्होंने कहा कि ये किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने वाले नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी।
 
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है। इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।
 
 
 
विरोधी पार्टियों के विधायकों के पार्टी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा परिवार भागता परिवार बन जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख