उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मतदान के दौरन एक इंटरव्यू में देश में गजवा ए हिंद की बात कही, और कहा कि इसका मकसद रखने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। सीएम योगी ने बंगाल चुनावों में हिंसा को लेकर कहा कि जिस तरह से यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं, क्या ऐसा बंगाल में संभव है।
इसके अलावा उन्होंने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं। जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है।
UP में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था।