नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान से 12 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश सहित 5 राज्यों में जीत का दावा किया है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू में कहा कि एक मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है। हम 5 राज्यों में भारी बहुमत से जीतेंगे। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी।
जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का नाम लिए बिना हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी दो लड़कों का खेल देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने 'गुजरात के दो गढ़े (गधे)' शब्दों का प्रयोग किया। उत्तरप्रदेश ने उन्हें सबक सिखाया।
एक बार उनके साथ 'दो लड़के' और एक 'बुआजी' थे। फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ। संसद में जवाहरलाल नेहरू को लेकर दिए बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा। मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है। मैंने बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है।