अयोध्या के महंतश्री राजकुमार दास जी ने सवाल किया कि सपा नेताओं के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, जो समाजवाद का तमगा लिए टहल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या के साधु-संत भाजपा के लिए प्रचार करने निकले हैं। कांग्रेस के आरोपों पर महाराज जी ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा से मानती रही है कि भगवान राम तो काल्पनिक हैं, इसको लेकर यह पार्टी हलफनामा भी दे चुकी है।