लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत को लेकर ताल ठोक रहे हैं लेकिन वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट की टिकट बुक कराकर अपने ट्विटर हैंडल से फ्लाइट की टिकट वायरल की है और लिखा है कि 10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च को प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है और जहां कई भाजपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता समाजवादी प्रवक्ता आईपी सिंह के ऊपर निशाना साध रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी आईपी सिंह का साथ देते हुए जमकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक हमला बोल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। देश की सबसे बड़ी विधानसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा और 7 मार्च तक चलेगा।वहीं मतगणना 10 मार्च, 2022 को होगी।