सपा ने सिराथू में मौर्य की घेराबंदी के लिए भाजपा गठबंधन की साझीदार अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को चुनाव मैदान में उतारा था। इस वीआईपी सीट पर दिनभर चले कांटे के मुकाबले के बाद रात में लगभग पौने दस बजे चुनाव आयोग ने मौर्य को पटेल के हाथों 7337 वोट से पराजित घोषित कर दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में उम्मीद जताते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पांच साल में ग़रीबों तक सफलतापूर्वक पहुंचाने का काम किया, मुझे विश्वास है योगीजी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में भी गरीब कल्याण का यज्ञ जारी रहेगा। मौर्य के अलावा योगी सरकार के दो अन्य मंत्री भी चुनाव में हार गए हैं।