UP: स्वामी प्रसाद के काफिले पर हमला, कई सपाई घायल, पार्टी ने की निंदा

मंगलवार, 1 मार्च 2022 (17:54 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार करने के दौरान समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया। इस हमले में कई सपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं।  इस हमले में गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौर्य के काफिले के ऊपर यह हमला कुशीनगर से फाजिलनगर के बीच रोड शो के दौरान हुआ।

ALSO READ: अखिलेश बोले, यह चुनाव ‘छलिया’ बनाम बलिया है
 
मौर्य ने कहा कि उनके काफिले पर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंच गई हैं। हमले का आरोप बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर लगा है। इस हमले के बाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ पडरौना-तमकुही मार्ग पर धरने पर बैठ गए हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मौर्य के काफिले के ऊपर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि जनता देगी वोट से जवाब।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी