UP Election : यूपी में आज 61 सीटों पर मतदान, 53.98 फीसदी वोटिंग हुई

रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (21:35 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वोटिंग से जुड़ी हर जानकारी... 

- उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान हुआ।
- चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी मतदान। 
- उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 34.83% मतदान
दोपहर एक बजे तक अमेठी जिले में 36.02 प्रतिशत, अयोध्या में 38.79, बहराइच में 37.31, बाराबंकी में 36.25 प्रतिशत, चित्रकूट में 38.99, गोंडा में 34.35, कौशांबी में 37.18 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 33.72, प्रयागराज में 30.56, रायबरेली में 33.64 प्रतिशत, श्रावस्ती 36.57 प्रतिशत और सुलतानपुर में 34.85 प्रतिशत मत पड़े।

-प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में रविवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आई हैं।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती में कहा, आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है और आज का मतदान यूपी में भाजपा-एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार को एक और ठप्पा लगाने वाला है।
-यूपी को दंगामुक्त बनाये रखने के लिए, यूपी को गुंडा मुक्त बनाये रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है : मोदी
 
-यूपी में 11 बजे तक 21.39 फीसदी मतदान
-निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक अमेठी में 21.5 फीसदी लोगों ने वोट डाले जबकि अयोध्या में 24.61 फीसदी, बहराइच में 22.82 फीसदी, बाराबंकी में 18.67 फीसदी, चित्रकूट में 25.59 फीसदी, गोंडा में 22.29 फीसदी, कौशांबी में 25.03 फीसदी, प्रतापगढ में 20.09 फीसदी, प्रयागराज में 18.78 फीसदी, रायबरेली में 20.11 फीसदी, श्रावस्ती में 23.18 फीसदी और सुलतानपुर में 22.44 फीसदी मतदान हुआ।
-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के शिशु मंदिर स्कूल पर स्थित बूथ में मतदान किया और मतदाताओं से मतदान की अपील की।
-संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह ने अमेठी के रामनगर बूथ पर किया मतदान किया।
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया पत्नी इंदिरा पूनिया के साथ बाराबंकी के ओवरी प्राथमिक स्कूल में मतदान के लिए पहुंचे।
-पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। मतदान के बाद सेल्फी लेने की होड़ मची रही।

-यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 9 बजे तक 8.02 फीसदी मतदान।
-निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक अमेठी में 8.65 फीसदी लोगों ने वोट डाले जबकि अयोध्या में 9.44 फीसदी, बहराइच में 7.51 फीसदी, बाराबंकी में 6.20 फीसदी, चित्रकूट में 8.78 फीसदी, गोंडा में 8.29 फीसदी, कौशांबी में 11.40 फीसदी, प्रतापगढ में 7.75 फीसदी, प्रयागराज में 7.07 फीसदी, रायबरेली में 7.48 फीसदी, श्रावस्ती में 9.65 फीसदी और सुलतानपुर में 8.58 फीसदी मतदान हुआ।
 
-कांग्रेस नेता और रामपुर खास सीट पार्टी की उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
-भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने किया मतदान, कहा- हमें 70 फीसदी से ज्यादा मतदान की उम्मीद है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की
-मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।'
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।
-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी स्थित अपने घर पर ही पूजा-अर्चना की।
-अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान जारी। 
-इस चरण में करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे 692 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला। 
 
-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल, अमेठी के राज परिवार से संजय सिंह, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया आदि दिग्गज इस चरण में चुनाव मैदान में। 
-अब तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 231 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी