US Election: अमेरिका में 10 करोड़ लोग कर चुके हैं मतदान, 6 करोड़ आज करेंगे

Webdunia
मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (10:00 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक सर्वाधिक करीब 10 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं और अन्य 6 करोड़ के मंगलवार को चुनाव वाले दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है।फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल पी. मैकडॉनल्ड के अनुसार 1990 के बाद पहली बार रिकॉर्ड 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ALSO READ: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जर्मनी को बेहतर संबंधों की उम्मीद
मैकडॉनल्ड 'यूएस इलेक्शन प्रोजक्ट' का नेतृत्व करते हैं, जो चुनाव पूर्व मतदान पर नजर रखता है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अनुमान है कि करीब 10 करोड़ लोग मंगलवार सुबह तक मतदान कर चुके होंगे तथा मतदान का स्तर 2016 से अधिक रहने की संभावना है।
ALSO READ: अमेरिका चुनाव : अगर जो बिडेन जीत गए तो चीन का क्या होगा?
उदाहरण के लिए हवाई, टेक्सास और मोंटाना जैसे राज्यों में पहले ही 2016 के मतदान से अधिक वोटिंग हो चुकी है, वहीं नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया, न्यू मेक्सिको, नेवाडा और टेनेसी में सर्वाधिक पूर्व-मतदान हुआ है, जो कि 2016 में हुए मतदान से करीब 90 प्रतिशत अधिक है।
अमेरिका में 3 नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन से है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख