ट्रंप जहां खुद कोर्ट जाने की बात करते हैं, वहीं वह यह भी कहते हैं कि वे (बिडेन) कोर्ट जा सकते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि कोई आश्चर्य नहीं कि इस बार अमेरिकी चुनाव का फैसला अदालत में हो।
दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। बिडेन 225 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि ट्रंप को 213 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विजेता को कुल 538 में से कम से कम 270 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।