अगस्त माह में त्योहारों व अन्य कारणों से 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Webdunia
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (12:00 IST)
नई दिल्ली। अगस्त माह में त्योहारों व अन्य कारणों से बैंक 15 दिन बंद रहेंगे और बदलते परिवेश के अनुसार आजकल बैंक अपने कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। लेकिन अन्य कारणों से भी बैंक से जुड़े कुछ कामकाज करने के लिए अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में ग्राहकों को जाना पड़ सकता है।

ALSO READ: मोदी सरकार का बड़ा फैसला : बैंक डूबा तो 90 दिन में खाताधारकों को वापस मिलेंगे पैसे, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी
 
आरबीआई के नियमानुसार सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार को बंद रहते है और यह नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में लागू है। अगस्त माह में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। लेकिन सभी राज्यों के सभी बैंकों में एकसाथ 8 दिन की छुट्टी नहीं रहेगी और हर राज्य में अलग-अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है। स्थानीय जरूरत के मुताबिक कुछ राज्यों में छुट्टियां घोषित की गई हैं।
 
अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियां
 
1 अगस्त, 2021 – रविवार।
8 अगस्त, 2021 – रविवार।
13 अगस्त, 2021 – इंफाल जोन में इस दिन Patriots Day होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
14 अगस्त, 2021 – दूसरा शनिवार।
15 अगस्त, 2021 – रविवार और स्वतंत्रता दिवस।
16 अगस्त, 2021 – पारसी नववर्ष होने के चलते इस दिन महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त, 2021 – मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंगे।
20 अगस्त, 2021 – पहला ओणम और मुहर्रम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और केरल जोन में छुट्टी।
21 अगस्त, 2021 – थिरुवोणम के कारण कोच्चि और केरल जोन में छुट्टी।
22 अगस्त, 2021 – रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी।
23 अगस्त, 2021 – श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्चि और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त, 2021 – चौथा शनिवार।
29 अगस्त, 2021 – रविवार।
30 अगस्त, 2021 – जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे।
31 अगस्त, 2021 – श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख