भूटान से सोना खरीदने के नियम
भारतीयों को भूटान से सोना खरीदने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है।
-
पर्यटकों को भूटान सरकार द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना अनिवार्य होता है।
-
सोना खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर में भुगतान करना होता है।
-
भारतीयों को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1,200-1,800 रुपये सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) भी चुकानी होती है।
-
भूटान के वित्त मंत्रालय की स्वामित्व वाली दुकानों से ही सोना खरीदा जा सकता है।
-
सोना खरीदने पर पर्यटकों को रसीद लेनी जरूरी है।
-
भारतीय पर्यटक भूटान से एक बार की यात्रा में 20 ग्राम तक ड्यूटी-फ्री सोना (Gold Price) खरीद सकता है।
इन नियमों के साथ कोई भी टूरिस्ट भूटान में ड्यूटी-फ्री दुकानों से सोना खरीद सकते हैं।