IOC के अनुसार, 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 2355.50 रुपए का पड़ेगा। 30 अप्रैल तक इसके लिए 2253 रुपए ही लगते थे। इसी तरह कोलकाता में 2351 रुपए की जगह 2455 रुपए, मुंबई में 2205 रुपए की जगह 2307 रुपए चुकाने होंगे। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2406 रुपए से बढ़कर 2508 रुपए हो गई हैं।
इसी तरह 5 किलो वाला एलपीजी गैस सिलेंडर अब 655 रुपए का पड़ेगा।
विमान ईंधन पर भी महंगाई की मार : दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आये और संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई। विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और वृद्धि की गई है। इससे इसके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इस साल यानी 2022 में विमान ईंधन कीमतों में यह नौवीं बढ़ोतरी है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है, जिसका असर विमान ईंधन पर भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ की कीमतों में 3,649.13 रुपए प्रति किलोलीटर या 3.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 1,16,851.46 रुपए प्रति किलोलीटर (116.8 रुपये लीटर) पर पहुंच गया है।