आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि आधार कार्ड नंबर वास्तविक है या नहीं। UIDAI के मुताबिक कोई भी व्यक्ति ई-मेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकता है जो नामांकन के समय या आधार अपडेट के दौरान दिया गया हो। इसके अलावा आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड को सत्यापित कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं शिकायत : अगर आपका आधार नंबर गलत होगा तो यहां कोई जानकारी नहीं दिखेगी। अगर आपका आधार नकली है तो आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं जबकि अब आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।