हालांकि, कूलर की सफाई करना मुश्किल काम नहीं है, लेकिन सफाई के दौरान की गई गलती आपका कूलर खराब कर सकती हैं। क्योंकि यह आप सभी को मालूम होगा कि कूलर एक इलेक्ट्रॉनिक चीज है, जिसे साफ करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि आपका कूलर खराब भी न हो और ये अच्छी तरह से साफ भी हो जाए, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
बार-बार पानी से धोने की गलती ना करें:
अगर आप चाहती हैं कि आपका कूलर लंबे समय तक ठीक रहे, तो इसे बार-बार न धोएं। बार-बार धोने से आपका कूलर खराब हो सकता है। कूलर को बार-बार पानी से धोने के बजाय आप गीले कपड़े से क्लीन कर सकती हैं। इससे कूलर साफ भी हो जाएगा और मशीन में पानी जाने का भी खतरा कम होगा।
टैंक को हार्ड लिक्विड प्रोडक्ट से धोना
अगर आप कूलर के टैंक की गंदगी को साफ करने के लिए किसी लिक्विड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। क्योंकि यह आपके कूलर और इसके टैंक को गला सकता है या फिर खराब कर सकता है। कूलर के टैंक पर ज्यादा हार्ड केमिकल डालने से या तो वे गल जाता है और उसमें छेद होने लगने हैं।
जब भी आप कूलर के टैंक को साफ करें तो आप हल्के लिक्विड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। वहीं, अगर आप हार्ड लिक्विड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो इसकी मात्रा का ध्यान रखें।
बार-बार कूलिंग पैड ना धोएं:
कूलर के गेट पर लगे पैड ही बाहर की ठंडी हवा कमरे के अंदर और कमरे की गर्म हवा बाहर फेंकने का काम करते हैं, लेकिन इसे बार- बार पानी से धोने से इनकी एब्सोर्ब करने की क्षमता बेकार हो जाती है और कूलर की हवा पर भी प्रभाव पड़ सकता है।