नींबू खाने या पीने में तो स्वादिष्ट होता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड साफ-सफाई और दाग-धब्बों को हटाने में भी सबसे कारगर उपायों में से एक माना जाता है। आम तौर पर नींबू का इस्तेमाल शरबत बनाने और आचार बनाने इत्यादि कामों में किया जाता है लेकिन रसोई के अलावा भी नींबू कई तरह से उपयोग किया जाता है। हम इस आलेख में आपको बताएंगे कि आप नींबू का उपयोग घर के और किन-किन कामों में कर सकते हैं।
ALSO READ: गर्मी से बचने के लिए LG ने लॉन्च किए AC, बिजली बचत करने में हैं सबसे आगे