लोगों का मत : दिसंबर 2022 इंटरनेशनल फर्म Ipsos की ओर से कराए गए एक सर्वे में शामिल 34 देशों के ज्यादातर लोगों ने माना कि जल्द ही तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। भारत भी इस सर्वे का हिस्सा था, यहां करीब 79 प्रतिशत लोगों ने युद्ध की आशंका जताई।
1. पहली खास बात: दुनिया के वे सभी इलाके युद्ध से सुरक्षित रहते हैं जो कि ठेठ ग्रामीण या जंगली क्षेत्र हैं। इंटिरियर इलाकों में युद्ध की आग नहीं पहुंचती है। यदि आप घनी शहरी आबादी में रहते हैं तो आपको भी सुरक्षित ठिकाने ढूंढना होंगे। यदि आप समाज और सरकार का सहयोग कर सकते हैं तो पहले अपने परिवार को सुरक्षित जगह पर रखें। उन इलाकों में अन्न जल का उतना संकट नहीं रहता है।
2. दूसरी खास बात: भीड़ भरे और असुरक्षित इलाके से दूर रहें और सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन्स को फॉलो करें। घबराएं नहीं और किसी भगदड़ में शामिल न होकर शांति एवं समझदारी से काम लेना चाहिए। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों और लूटपाट से दूर रहें। वे लोग जो संकटकाल में सरकार का साथ न देकर अपने ही स्वार्थ में लगे रहते हैं वे सभी अपने देश के लिए और भी ज्यादा संकट खड़ा कर देते हैं। किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाना चाहिए और किसी अफवाह के झांसे नहीं आना चाहिए। स्वविवेक का उपयोग करें।
4. चौथी खास बात: यदि आप सक्षम हैं तो अपने फार्म हाउस को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाएं। कोरोना काल के बाद अब लोगों की यह सोच बनती जा रही है कि जमीन का सुरक्षित घर और फार्म हाउस होना चाहिए जो कि शहर से इतनी दूर हो कि वहां पर आसानी से आया जा सके। फॉर्म हाउस पर आप जिंदा रहने के सभी जरूरी सामान जुटाकर रखें। जैसे लालटेन, सिगड़ी, मल्टीपल पेचकस, चकमक पत्थर, फोल्डिंग डंडा, घट्टी, सिलबट्टा और खल बत्ता, डायरेक्शन बताने वाला कंपास, सूखी खाद्य सामग्री, बैटरी या सेल वाला रेडियो, केटली और सुराही, मिक्सर, किचन का जरूरी सामान आदि। इसी के साथ ही सोलर सिस्टम लगाकर रखें।