महंगाई के इस दौर में बचत होना बहुत मुश्किल है। अगर थोड़ी बचत हो भी जाती है तो हर व्यक्ति चाहता है कि उन रुपयों को ऐसी जगह इन्वेस्ट किया जाए जहां अधिक से अधिक रिटर्न मिल सके। पोस्ट ऑफिस और एलआईसी की कई सेविंग्स स्कीम्स है, जिन पर कम जोखिम के साथ अधिक रिटर्न है। ऐसी एक योजना है किसान विकास पत्र। इस योजना को 1988 में शुरू किया गया था जो पहले सिर्फ किसानों के लिए थी। लेकिन अब हर कोई इसे खोल सकता है।
कितना कर सकते हैं निवेश : आप आप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट को 1,000 रुपए के न्यूनतम निवेश से खरीद सकते हैं, इसमें पैसा निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है। आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं। 50,000 रुपए से ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको पैन कार्ड जमा करना होगा। इस योजना में निवेश के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में जा सकते हैं। अगर 10 लाख से ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको आय का सोर्स बताना होगा, जैसे ITR, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट वगरैह। इसके अलावा आपको आपना पहचान पत्र भी देना होता है।
कब निकाल सकते हैं रुपए : मैच्योरिटी पर यानी 124 महीने बाद आप रकम निकाल सकते हैं, लेकिन इसका लॉक -इन पीरियड 30 महीनों का होता है। इससे पहले आप स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते, बशर्ते खाताधारक की मृत्यु हो जाए या कोर्ट का आदेश हो। अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है।
ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है : आप सिंगल या फिर ज्वॉइंट अपनी जरूरत के हिसाब से खाता खुलवा सकते हैं। किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना आवश्कयक है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके माता-पिता या पालक को करनी होगी।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता : इस खाते को खोलने के लिए आपको पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की जरूरत होती है।