अक्टूबर में 22 दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज क्या है 7 बढ़े शहरों में इसके दाम...

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (08:00 IST)
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए के पार पहुंच गया। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.37 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपए और डीजल 105.49 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.02 और 100.49 रुपए प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 105.43 और डीजल 101.59 रुपए प्रति लीटर है। इस तरह देखा जाए तो 4 में से 3 महानगरों में डीजल में 100 के पार पहुंच गया।
 

Price of petrol&diesel in #Delhi is at Rs 108.64 per litre (up by Rs 0.35)& Rs 97.37 per litre (up by Rs 0.35) respectively today

Petrol&diesel prices per litre-Rs 114.47 & Rs 105.49 in #Mumbai, Rs 109.02 & Rs 100.49 in #Kolkata; Rs 105.43& Rs 101.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/Smmxjy5cQN

— ANI (@ANI) October 29, 2021
बेंगलुरु में पेट्रोल 112.43 और डीजल 103.35 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल के दाम 105.31 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 97.60 रुपए प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 112.42 व डीजल 104.00 रुपए प्रति लीटर है।
 
मध्यप्रदेश के अनूपपुर, राजस्थान के श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में पेट्रोल 120 के पार पहुंच गया। राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी