स्कीम : सरकार हर महीने देगी 3000, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (18:37 IST)
केंद्र सरकार की ओर किसानों के लिए कई तरह की लाभदायक स्कीम चलाई जाती हैं। इसी में से एक है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY)। छोटे और सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पेंशन (Pension) की रकम सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 36 हजार रुपए यानी हर महीने 3 हजार रुपए का फायदा मिलता है। यह स्कीम किसानों के लिए काफी लाभदायक है।
 
हर महीने न्यूनतम 55 रुपए का योगदान : हर महीने 3 हजार रुपए के पेंशन के लिए 55 रुपए से 200 रुपए तक का योगदान देना होगा। 18 साल की उम्र में 55 रुपए जबकि 40 साल की उम्र में 200 रुपए योगदान करना होगा।
 
क्या है आयुसीमा : योजना 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए है। इसका फायदा 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले सभी छोटे और सीमांत किसान ले सकते हैं। इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद किसानों को हर माह 3000 रुपए पेंशन की रकम मिलेगी। 
 
अगर इससे पहले किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान की पत्नी को परिवार पेंशन के रूप में 50% पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी