कल से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए क्या होगा आप पर असर...

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (19:21 IST)
नए साल में 1 जनवरी 2022 से आपके जीवन से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। बैंकिंग नियमों से लेकर GST नियमों तक होने वाले बदलावों का आपके जीवन पर सीधा असर होगा। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में...

बदलेगा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने का तरीका : ऑनलाइन पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए रिजर्व बैंक 1 जनवरी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का तरीका बदल रहा है। अब ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल्स भरनी होगी। ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के दौरान मर्चेंट वेबसाइट या ऐप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकेंगे। पहले से सेव जानकारी भी हटा दी जाएगी।

महंगा पड़ेगा ATM से पैसे निकालना : अगले महीने से फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिटेड होने जा रही है। आरबीआई के दिशा निर्देशों के मुताबिक एक्सिस बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपए और जीएसटी देना होगा।

इन ऑनलाइन सर्विसेज पर भी लगेगा GST : स्टार्टअप द्वारा दी जाने वाली ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। अगर ऑटोरिक्शा ड्राइवर सर्विस दे रहा ऑफलाइन मोड पर तो जीएसटी नहीं लगेगा। नए साल में स्विगी और जोमैटो जैसे ई-कॉम स्टार्टअप उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विस पर जीएसटी लेंगे। उन्हें अब ऐसी सर्विस के लिए चालान सरकार को जमा करने होंगे।

महंगे होंगे कपड़े और जूते : मोदी सरकार ने नए साल में कपड़े और जूतों पर जीएसटी की दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया। इस वजह से लोगों को इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

बदल सकते हैं रसोई गैस के दाम : हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती है। लोगों की नजरें इस बात पर भी लगी हुई है कि 1 जनवरी 2022 को सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है या नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी