कूलर की करना है सफाई तो बेहद कारगर है नींबू, जानिए क्या है इस्तेमाल का सही तरीका?

WD Feature Desk
useful tips

नींबू खाने या पीने में तो स्वादिष्ट होता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं  इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड साफ-सफाई और दाग-धब्बों को हटाने में भी सबसे कारगर उपायों में से एक माना जाता है। आम तौर पर नींबू का इस्तेमाल शरबत बनाने और आचार बनाने इत्यादि कामों में किया जाता है लेकिन रसोई के अलावा भी नींबू कई तरह से उपयोग किया जाता है। हम इस आलेख में आपको बताएंगे कि आप नींबू का उपयोग घर के और किन-किन कामों में कर सकते हैं। ALSO READ: गर्मी से बचने के लिए LG ने लॉन्च किए AC, बिजली बचत करने में हैं सबसे आगे

नींबू का इस्तेमाल कहां-कहां होता है?
नींबू का रस एक प्राकृतिक क्लींजर और ब्लीच है। इसका उपयोग सतहों को साफ करने, कपड़ों व बर्तनों पर लगे दाग को हटाने, कूलर की सफाई करने और बाथरूम के टाइल्स को चमकाने आदि कई कामों में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं, चेहरे और बालों के लिए भी नींबू का उपयोग किया जाता है।

नींबू का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख