Bima Sakhi Yojana : बीमा सखी योजना क्या है, महिलाओं को कितना मिलेगा पैसा, जानिए कहां करें एप्लाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (18:33 IST)
LIC Bima Sakhi Yojana : मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को लॉन्च किया है। यह योजना महिलाओं के लिए लॉन्च की गई है। जानिए इस योजना का जानिए क्या है यह योजना और आपको कैसे इसका फायदा मिलेगा।  इस योजना में शामिल होने वाली महिलाओं को बीमा सखी कहा जाएगा। उनका काम अपने इलाके की महिलाओं को बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करना और इस काम में उनकी मदद करना होगा। लआईसी की बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) का उद्देश्य आधी आबादी यानी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
 
कैसे मिलेगा फायदा : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है, जो 10वीं पास हैं। उन्हें पहले 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें बीमा की अहमियत और आर्थिक समझ को बढ़ाया जाएगा। बीमा सखी योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। उनके पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 3 साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी। बीमा सखी योजना के तहत तीन साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर नियुक्त हो सकेंगी। हालांकि, वे एलआईसी की रेगुलर कर्मचारी नहीं होंगी और न उन्हें नियमित कर्मचारियों वाला लाभ मिलेगा।
   ALSO READ: CIBIL : आखिर क्या होता है सिबिल स्कोर, आम आदमी के लिए कितना जरूरी
ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा पैसा : इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को कुछ पैसे भी मिलेंगे। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी।  बीए पास बीमा सखियों को विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिल सकता है। LIC की बीमा सखी (MCA योजना) के तहत चयनित महिलाओं को हर साल कुछ विशेष परफार्मेंस नॉर्म्स (Performance Norms) को पूरा करना होगा। इन्हें योजना योजना की सफलता और प्रतिभागियों की तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया जाएगा।
 
बीमा सखी में कितना पैसा मिलेगा : महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कुल 2 लाख से अधिक रुपए मिलेंगे। इसमें पहले साल 7 हजार, दूसरे साल 6 हजार और तीसरे साल 5 हजार रुपए महीना मिलेंगे। इसमें बोनस कमीशन शामिल नहीं है। इसके लिए शर्त रहेगी कि महिलाएं जो भी पॉलिसी बेचेंगी, उनमें से 65 प्रतिशत अगले साल के आखिर तक सक्रिय (इन-फोर्स) रहनी चाहिए। इसका अर्थ यह कि अगर किसी महिला ने पहले साल 100 पॉलिसी बेची है, तो इसमें से 65 पॉलिसी दूसरे साल के अंत तक प्रभावी रहनी चाहिए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एजेंट न सिर्फ पॉलिसी बेचें, बल्कि उन्हें सक्रिय रखने के प्रयास भी करते रहें
ALSO READ: CIBIL : लोन लेने जाओ तो बैंक सिबिल स्कोर दिखाकर वापस भेज देता, कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा
बीमा सखी के लिए कैसे करें एप्लाई : बीमा सखी के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाएं। सबसे नीचे नजर आ रहे Click here for Bima Sakhi पर क्लिक करें। यहां नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसे डिटेल भरें। अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से ताल्लुक रखते हैं तो उसकी जानकारी दें। आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख