बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक और डबल डेकर बस में जोरदार टक्कर हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 26 अन्य घायल हो गए।
खबर के अनुसार डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा-बहराइच जा रही थी। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल लोगों और शवों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में ही घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
मुआवजे का ऐलान - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का निर्देश भी दिया है। घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिया जाएगा।