चुनावी राज्य UP में Corona के 4000 से ज्यादा मामले आए, 1 मरीज की मौत
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (22:52 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,228 नए मामले आए हैं, जबकि कोविड-19 ग्रस्त एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,228 नए कोरोना संक्रमित मिले और इसी अवधि में महराजगंज जिले में एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,918 हो गई है।
सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर में : बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 721 नए मामले गौतमबुद्धनगर में आए। इनके अलावा गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411, वाराणसी में 224,आगरा में 169, मुरादाबाद में 157 और प्रयागराज में 104 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि राज्य के अन्य जिलों में नये मरीजों की संख्या 100 से कम रही।
बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 119 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 16,88,224 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं। विभाग के मुताबिक राज्य में इस समय 12,327 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 11,959 मरीज गृह पृथकवास में हैं।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में गुरुवार को दो लाख 19 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जिनमें एक लाख 20 हजार से अधिक नमूनों की जांच आरटी पीसीआर पद्धति से की गई।
प्रसाद ने बताया कि कोविड टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है और प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड रोधी टीके की 13,05,03,000 खुराक बतौर पहली खुराक दी गयी है जो इस आयुवर्ग की आबादी का 88.52 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि दूसरी खुराक के रूप में 7,68,83,945 खुराक दी गई हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 52.15 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,73,86,945 खुराक दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के कुल 12,16,167 किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 8.68 प्रतिशत है। प्रदेश में छह जनवरी को एक दिन में कुल 17,20,551 खुराक दी गई।