Container-car accident News : उन्नाव जिले में बांगरमऊ इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर आगे जा रहे कंटेनर से टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 230 के पास हुआ। लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकराई तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।
उनके मुताबिक, लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकराई तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों-विनय पाठक (58), ब्रजेश यादव (45) और सीमा उपाध्याय (55) की मौके पर ही मौत हो गई।
कुमार ने बताया कि घटना में सीमा उपाध्याय की पुत्री आरुषि उपाध्याय (26) गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे मौके से गुजर रहे एक पुलिस निरीक्षक ने अपनी निजी कार से कन्नौज के तिर्वा के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे कानपुर के एक अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour