उन्होंने बताया कि खेड़ थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया। नदी सूखी होने के कारण वाहन चट्टानों से टकरा गया जिससे उसमें सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का रत्नागिरि के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि खेड़ थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।(भाषा)