हथियार और कारतूस बरामद : यूपीएसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज शनिवार सुबह उसको शताब्दी नगर में घेरा जिसमें मुठभेड़ हुई। घायल सोनू मटका को अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से बाइक और 30 बोर की पिस्टल, 32 बोर का जिंदा कारतूस, 10 कारतूस बरामद हुए हैं। सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था। उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।