शाहरुख की फिल्म की नकल करना पड़ा महंगा, रील बनाने के चक्कर में 6 यूट्यूबर पहुंच गए थाने

हिमा अग्रवाल

शुक्रवार, 28 जून 2024 (12:18 IST)
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में 6 यूट्यूबर्स (6 YouTubers) को रील की दीवानगी भारी पड़ गई। सोशल मीडिया (Social Media) पर हीर शाहरुख खान की नकल करते हुए रील पोस्ट करने की मंशा ने उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया। ये 6 युवा यूट्यूबर अपने को मशहूर करने के चक्कर में शरीर के ऊपर लाल स्याही से रंगी पट्टी बांधकर हाथों में डंडा लेकर डिबाई के बाजार में शोर मचाते हुए वीडियो शूट कर रहे थे।
 
शरीर पर बंधी लाल पट्टी देखकर लोगों को लगा कि ये खून में सनी है। स्थानीय जनता अचंभित हो गई और दहशत का माहौल बन गया। पुलिस को सूचना मिली तो मौके से 6 यूट्यूबर को गिरफ्तार करते हुए उनका शांति भंग में चालान काटा गया।
 
मामला बुलंदशहर के डिबाई का है। यहां पर गुरुवार को 6 युवा हाथ में डंडे और शरीर में लाल रंग से रंगी पट्टियों को बांधकर वीडियो शूट करते दिखाई दिए। इन युवकों को देखकर बाजार के लोगों को लगा कि इनका झगड़ा हुआ है और उनको चोटें आई हैं। लेकिन कुछ ही देर में स्पष्ट हो गया कि यह खुमारी सोशल मीडिया की है। ये युवक यूट्यूबर्स हैं, जो रील बनाकर पोस्ट करेंगे।
 
पुलिस ने 6 यूट्यूबरों को पकड़ा : लेकिन रील के दीवाने यह भूल गए लाल रंग से सनी पट्टियों और हाथों में डंडा देखकर लोग घबरा रहे हैं। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 यूट्यूबरों को पकड़ा और कोतवाली ले आई। रील बनाने के चक्कर में शिवा कुमार, राबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन और सचिन हवालात पहुंच गए। ये सभी गांव खुदादिया, थाना अहमदगढ़ के बताए जा रहे हैं।
 
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से प्रेरणा ली : पकड़े गए यूट्यूबर ने बताया कि वे शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से प्रेरित होकर रील शूट कर रहे थे। उन्हें मालूम नहीं था कि वे ऐसा दृश्य सड़क पर क्रिएट करेंगे तो पुलिस थाने पहुंच जाएंगे। पुलिस ने फिलहाल उन पर शांति भंग करने में चालान काट दिया है और आगे ऐसा न करने की नसीहत दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी