मथुरा। धर्मनगरी मथुरा में पुलिस ने चंदन की लकड़ी के 7 तस्कर गिरफ्तार किए हैं। ये तस्कर पाप करके शीतल चंदन ठाकुरजी के श्रद्धालुओं तक पहुंचा रहे थे। इस अपराध की भनक पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। पुलिस ने सूचना पर जाल बिछाते हुए 563.1 किलोग्राम चंदन की बहुमूल्य लकड़ी समेत 7 चंदन तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इस चंदन की लकड़ी का अनुमानित मूल्य 1 करोड़ के आसपास है।
पुलिस गिरफ्त में अंतरराज्यीय चंदन तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लकड़ी तस्करी का ख्याल कुछ दिन पहले आई डबिंग हिन्दी फीचर फिल्म 'पुष्पा' को देखकर आया। 'पुष्पा' फिल्म चंदन लकड़ी की तस्करी पर बनाई गई है। इस फिल्म को देखने के बाद इन लोगों ने अपनी एक गैंग तैयार की और चंदन की लकड़ी के तस्कर बन गए।
ये सभी आंध्रप्रदेश से भगवान को अर्पित होने वाली सुगंधित चंदन तस्करी करके मथुरा समेत धर्मनगरी में पहुंचा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर ये चंदन तस्कर मथुरा हाईवे पुलिस के हत्थे चढ़े गए। पुलिस ने लकड़ी समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 लोग भागने में सफल रहे। पुलिस इन लकड़ी तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
मथुरा एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि यह अंतरराज्यीय चंदन तस्कर गैर प्रांतों से इमारती लाल चंदन की लकड़ी लंबे समय से तस्करी करके मथुरा में ला रहे थे। इस बात की सूचना मथुरा पुलिस, एसटीएफ आगरा और वन विभाग को मुखबिर द्वारा मिल रही थी कि लाल चंदन की लकड़ी तस्करी करके धार्मिक स्थलों पर लाई जा रही है और बहुत महंगी कीमत पर इसे बेचा जा रहा है इसलिए इन तीनों विभागों ने चंदन तस्करों को पकड़ने के लिए कमर कस ली और संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें लकड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया।
मथुरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गोवर्धन की तरफ इनोवा व होंडा सिटी गाड़ी में बेशकीमती इमारती लाल चंदन की लकड़ी आने वाली है। यह चंदन राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के आसपास सप्लाई होगा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन विभाग एक्टिव हो गया।
पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स आगरा, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी हर्षिता सिंह के नेतृत्व में थाना हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल, टास्क फोर्स के निरीक्षक हुकुम सिंह, वन विभाग के क्षेत्राधिकारी जेश परमार ने टीम के साथ गुलमोहर रेजीडेंसी के पास जाल बिछा दिया।
पुलिस ने राधा गुलमोहर रेजीडेंसी तरफ आने जाने-वाले वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान उन्हें एक इनोवा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका और चेकिंग की तो कार के अंदर चंदन लकड़ी रखी हुई थी। पुलिस ने मौके से अंतरराज्यीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 4 तस्कर पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहे।
पकड़े गए तस्करों ने दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह गांव कौछोड जिला अलीगढ़, अजीत कुमार यादव थाना गोविंदनगर मथुरा, सुमीत थाना जैत वृंदावन, चंद्रप्रताप उर्फ बब्बू थाना पहासू जनपद बुलंदशहर, सुमीत दास उर्फ संजू जनपद कांकेर छत्तीसगढ़, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव कोतवाली जनपद मथुरा और रंजीत पुत्र शिशुपा थाना बयाना भरतपुर राजस्थान हैं।