इसके बाद सोशल मीडिया पर तंज कसने वालों का तांता लग गया और लोग अखिलेश यादव पर सवाल खड़े करने लगे तो वहीं बीजेपी कुछ नेता भी सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव पर तंज कसना शुरू कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में अखिलेश यादव को अपना ट्वीट संशोधित करते हुए उन्होंने दोबारा से लिखा कि आपको और आपके परिवार को महानवमी की अनंत मंगलकामनाएं।
बीजेपी ने कसा तंज: अखिलेश यादव के स्टेट के बाद भाजपा के उत्तरप्रदेश के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से तंज कसते हुए कहा गया कि 'गुमशुदा की तलाश......... नाम:- अखिलेश यादव, संसदीय क्षेत्र:- आजमगढ़, नोट:- आज ही इन्हें ट्विटर पर 'रामनवमी' की शुभकामनाएं देते पाया गया था। कोई जानकारी मिलने पर...।
तो वहीं अखिलेश यादव के वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर अखिलेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ ये लोग हिन्दू बनने का ढोंग करते हैं। वहीं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बचाव में सोशल मीडिया पर उतर आए और अनर्गल मजाक उड़ा रहे लोगों को जवाब देना शुरू कर दिया। इसके चलते सोशल मीडिया पर राजनीतिक महासंग्राम जारी है।