योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि नवरात्रि के 9 दिनों में माता के विभिन्न रूपों को पूजा जाता है। इस पूजा के द्वारा हम उपवास और उपासना से अपने अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं। इसके बाद पड़ने वाला विजयदशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व है। देश में सभी प्रकार का अधर्म, पाप, आतंकवाद, महंगाई, गरीबी, भूख, बेरोजगारी दूर हो, इस मौके पर वे यह कामना करते हैं।