अखिलेश ने किया तंज, क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी लगेगा जीएसटी?

गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (14:55 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूध, दही और छाछ पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किए जाने को लेकर तंज करते हुए सरकार से प्रश्न किया कि क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा? केंद्र सरकार ने पैकिंग वाले दही, लस्सी, पनीर और छाछ जैसे दुग्ध उत्पादों पर 18 जुलाई से 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है।
 
यादव ने गुरुवार को 'जय श्रीकृष्ण' के उद्बोधन से शुरू किए गए एक ट्वीट में तंज करते हुए कहा कि जन्माष्टमी से ठीक 1 महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि 'क्या अब 'दूध का जला, छाछ भी...', 'दूध का दूध', 'दूधो नहाओ' जैसी लोकोक्ति-मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा?
 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पैकिंग वाले दही, लस्सी, पनीर और छाछ जैसे दुग्ध उत्पादों पर 18 जुलाई से 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है। इसके अलावा पैकिंग और लेबलयुक्त चावल, आटे और गेहूं पर भी जीएसटी लागू किया गया है, इससे इन रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी