अमेठी से लोकसभा सदस्य शर्मा ने कहा कि ऐसे बयान से उनका (कुमार विश्वास का) कद घटता है, इस तरह की भाषा का प्रयोग उन्हें नहीं करना चाहिए। मैं इस बात का समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने पहले भी इस तरह के बयान राजस्थान में दिये थे तो उनके साथ क्या हुआ, वही जानते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सेवा में राजनीति नहीं की। सेवा, कांग्रेस की परम्परा रही है, अमेठी और रायबरेली में सेवा की परंपरा गांधी परिवार की प्रेरणा से जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा जरूरतमंदों की सहायता की है और यह परम्परा आज भी कायम है। शर्मा ने कहा कि जनता-जनार्दन को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के मुरादाबाद में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए ही करीना कपूर और सैफ अली खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो किसी से डरते नहीं है। उन्होंने तैमूर अली खान के नाम को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन सितारों को बच्चे का नाम रखने के लिए क्या कोई और नाम नहीं मिला जो उन्होंने देश पर आक्रमण करने वाले, भारत की मां-बहन का रेप करने वाले शख्स पर अपने बच्चे का नाम रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि वो तैमूर को हीरो तो क्या विलेन भी नहीं बनने देंगे।