बिजली कनेक्शन में अनियमितता को लेकर संभल के सांसद जिया उर रहमान जांच के घेरे में हैं। बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितताओं को चिन्हित किया है। संभल की एसडीएम ने कहा कि बिजली चोरी को लेकर यह हमारा रेगुलर अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले से इनपुट थे कि बिजली कनेक्शन का जो वैध तरीका होता है, उसे फॉलो नहीं किया गया है।
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सांसद के घर में 2 बिजली कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर रहमान के नाम पर है। दूसरा कनेक्शन भी 2 किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम है। दादा की मृत्यु के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई संशोधन नहीं कराया गया है। इसे सील किया जा सकता है।