मुश्‍किल में संभल सांसद बर्क, बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (10:51 IST)
FIR against Sambhal sansad : उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। उनके खिलाफ बिजली कर्मचारियों को धमकी देने का मामला भी दर्ज हो सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें गिरफ्‍तार कर सकती है। 
 
इससे पहले बिजली विभाग की टीम आज सुबह सपा सांसद के घर पहुंची। कर्मचारियों ने बिजली मीटर की रिडिंग ली और बिजली खपत की भी जांच की। इस दौरान वहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
 
बिजली कनेक्शन में अनियमितता को लेकर संभल के सांसद जिया उर रहमान जांच के घेरे में हैं। बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितताओं को चिन्हित किया है। संभल की एसडीएम ने कहा कि बिजली चोरी को लेकर यह हमारा रेगुलर अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले से इनपुट थे कि बिजली कनेक्शन का जो वैध तरीका होता है, उसे फॉलो नहीं किया गया है।
 
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सांसद के घर में 2 बिजली कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर रहमान के नाम पर है। दूसरा कनेक्शन भी 2 किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम है। दादा की मृत्यु के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई संशोधन नहीं कराया गया है। इसे सील किया जा सकता है।
 
बताया जा रहा है कि पिछले 6 माह में सांसद के मीटर में लगातार शून्य यूनिट की खपत दिखाई गई। केवल जून माह ही अपवाद रहा, जब 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई। जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट की खपत दिखाई।
edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी