कानपुर देहात। कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था जिसमें एक बुजुर्ग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह वीडियो बनाया गया, वह बुजुर्ग शराब के नशे में था। आपको बता दें कि वायरल वीडियो की पुष्टि webdunia.com नहीं करता है।
चाचा क्यों दे रहे हो गाली?: कानपुर देहात के रूरा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुर्ता-पायजामा पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है। सामने से एक युवक बुजुर्ग से सवाल कर रहा है कि चाचा आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए क्या कहना चाहते हैं?
इतना ही सुनते कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग व्यक्ति बिना कुछ सोचे-समझे मुख्यमंत्री को जमकर अपशब्द कहते हुए गालियां बकने लगा। जब सामने खड़े युवक ने कहा कि उनको गालियां क्यों दे रहे हो? तो बुजुर्ग फिर भी नहीं रुका और लगातार मुख्यमंत्री को गालियां देता रहा। युवक ने फिर कहा कि आप मुख्यमंत्री को गाली दे रहे हैं? उसके बावजूद बुजुर्ग बिना कुछ सोचे-समझे अभद्र गालियां मुख्यमंत्री को देते रहा।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर ही लोग मुख्यमंत्री को गाली देने वाले बुजुर्ग के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वहीं वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुनीति ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग को रूरा कस्बे के वार्ड 1 से गिरफ्तार कर लिया।
क्या बोले थाना प्रभारी?: थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में अपशब्द कहने वाले आरोपी का नाम विशंभर नाथ बाजपेई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि जिस वक्त का यह वीडियो है, उस समय वह नशे में था जिसके चलते वह समझ नहीं पाया और अपशब्द बोल गया था। लेकिन पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया और उसे जेल भेज दिया गया है।