लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के हैं। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण किया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जाएगा।
गृह विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक चंदौली के अवधेश कुमार यादव, महाराजगंज के पंकज कुमार त्रिपाठी, शामली के अमित कुमार, शामली के ही प्रदीप कुमार, देवरिया के विजय कुमार मौर्य, मैनपुरी के राम वकील, इलाहाबाद के महेश कुमार, वाराणसी के रमेश यादव, आगरा के कौशल कुमार रावत, कन्नौज के प्रदीप सिंह, कानपुर देहात के श्याम बाबू तथा उन्नाव के अजित कुमार आजाद शामिल हैं।