Baghpat : 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेप से बचाया, वानर सेना देख भागा आरोपी

हिमा अग्रवाल

सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (17:32 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तरप्रदेश में जहां सरकार बुलडोजर और बुलेट के इस्तेमाल करने के बाद भी स्त्रियों की अस्मत को लूटने वाले अपराधियों के हौसले नहीं तोड़ पा रही, वहीं प्रभु श्रीराम की सेना ने एक मासूम की अस्मत लुटने से बचा ली। देवदूत बनकर आई वानर सेना ने दुराचारी को खदेड़ दिया और 6 साल की बच्ची को बचा लिया। यह किसी मुंबईया फिल्म का दृश्य नहीं बल्कि बागपत के थाना सिंघावली के डोला गांव की यह सच्ची घटना है, जहां परिजनों के अनुसार बंदरों के एक झुंड ने एक 6 साल की मासूम बच्ची को एक हैवान के चंगुल से बचा लिया।
 
 6 साल की मासूम के साथ हुई इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। सीसीटीवी में कैप्चर इस फुटेज से पता चला कि पहले एक अज्ञात युवक 6 साल की मासूम को बहला फुसलाकर मस्जिद वाली गली में ले गया और फिर उसे मस्जिद की चौखट पर खड़ा कर अंदर गया। इसके बाद बाहर निकलकर वह मासूम को वहीं आसपास के एक निर्जन स्थान पर ले गया और उसे निर्वस्त्र करने लगा। इसी दौरान बंदरों के एक समूह ने युवक पर हमला कर दिया। युवक भाग खड़ा हुआ और बंदर उस 6 साल की बच्ची की रक्षा करने के लिए आसपास ही जमे रहे।
बताया जा रहा है कि युवक  दूधिया से दूध के रुपए दिलाने के बहाने बहला कर बच्ची को ले गया और फुटेज में जिस मकान के अंदर युवक दाखिल हुआ परिवार के मुताबिक वह मस्जिद है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अगर बंदरों ने रक्षा नहीं की होती तो उनकी बच्ची के साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यही वजह है कि आंखों में आंसू लेकर बच्ची का पिता बंदरों को "बजरंगी" कहकर सम्मान दे रहा। वह कह रहा है कि बजरंगी ने उनकी बेटी को बचा लिया।
ALSO READ: मुस्लिम नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रहीं। हालाकि फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन बागपत पुलिस ने इस मामले में अभी तक अपना कोई बयान जारी नहीं किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी