लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए व मासूम बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार ने अब 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है और 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किए जाने की कार्ययोजना तैयार कर ली है।जिसके लिए प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने का भी निर्देश दिया गया है।